ग्राम सिमरिबडी में तीन दिन बाद नदी से बरामद हुआ शव
गोटेगांव।
स्थानीय ग्राम पंचायत सिमरिबडी गांव स्थित ऊमर नदी तट पर मंगलवार सुबह (09 सितम्बर) को उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने नदी में एक युवक का शव तैरते हुए देखा। पुल के नजदीक शव दिखाई देने की सूचना तत्काल ग्राम कोटवार द्वारा पुलिस थाना ठेमी व थाना गोटेगांव को दी गई।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
बताया गया कि बीते दो–तीन दिनों से ग्रामीण व रेस्क्यू टीम ऊमर नदी किनारे युवक की तलाश कर रहे थे। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।
मृतक की शिनाख्त
मृतक की पहचान अजय ठाकुर (28 वर्ष) पिता रतनलाल कुलस्ते निवासी करकबेल के रूप में हुई। पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव भेजा गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
जबलपुर से लौटते वक्त हादसा
मृतक के परिजनों ने बताया कि अजय ठाकुर दो दिन पहले घरेलू कार्य से जबलपुर गया था। वापसी के दौरान वह मेमो ट्रेन से लौट रहा था, तभी श्रीधाम–गोटेगांव के बीच टिकरी के पास ऊमर नदी पुल से नीचे गिर गया। हादसे के तीन दिन बाद उसका शव नदी में मिला। थाना ठेमी पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर ली है। परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार युवक का संतुलन बिगड़ने से वह चलती ट्रेन से गिर गया।
👉 टॉप लाइन न्यूज़ गोटेगांव आप तक पहुंचा रहा है स्थानीय क्षेत्र की ताज़ा और सटीक खबर।





